गुड्विल एकाऊन्ट्स एकेडमी विगत 22 वर्षो से टैली सेल्स एवम टैली एजुकेशन के क्षेत्र मे कार्यरत है .गुड्विल एकेडमी जिले की एकमात्र आथोराइज्ड टैली ट्रेनिंग सेन्टर है जहां पर लाइसेन्स सॉफ़्टवेयर पर ट्रेण्ड फ़ैकल्टी द्वारा ट्रेनिंग प्रदान की जाती है .हमारी संस्था मे टैली बैंगलौर द्वारा इंड्स्ट्रियल रिक्वायरमेन्ट के आधार पर बैन्ग्लोर मे कम्पनी द्वारा निर्मित बुक्स छात्र-छात्राओ को प्रदान की जाती है ,स्टुडेन्ट्स को टैली कम्पनी बैन्ग्लोर का अधिकृत यूनिक सीरियल नम्बर वाला सर्टिफ़िकेट प्रदान किया जाता है जिसे कोई भी व्य क्ति वेबसाइट मे वेरिफ़ाई कर सकता है.विगत वर्षो मे संस्था से निकले छात्र-छात्राये विभीन्न सेक्टरो साथ ही शासकीय सेक्टर्स मे कार्य कर रहे है .

 

 हमारा ध्येय है स्टूडेन्ट्स को अच्छे स्तर की एजुकेशन प्रदान करना ताकि वे अपने फ़ीस का उचित प्रयोग कर अपना समय बचा सके .

Login

forgot password?